Please wait...

सादर प्रकाशनार्थ –

पूज्य श्री नारायण साँईं जी के जन्मोत्सव पर
खुशियों का दान कर
खुशियाँ बढ़ाई गई

सुरत 29 जनवरी 2020 | ओजस्वी विश्वगुरू भारत केे प्रणेता पूज्य श्री नारायण साँईंजी के जन्मोत्सव पर खुशियों का बसन्त मुस्कुराया ।  दान दिवस के रूप में देश-विदेश में भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ उत्सवपूर्वक बुधवार को उनका प्राकट्य महोत्सव मनाया। जगह-जगह श्री नारायण साँईं  लोकसेवा ट्रस्ट एवं विभिन्न सेवा समितियों ने धार्मिक अनुष्ठान, सेवा कार्य और दान पुण्य करते हुए पूज्य साँईंजी के जन्म दिन की खुशियाँ बांटते हुए खुशियां बढ़ाई।

प्रतिवर्ष 29 जनवरी को पूज्य साँईंजी का जन्मोत्सव देश-विदेश में दान-दिवस के रूप में उनकी ही प्रेरणा से मनाया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम देश के विभिन्न प्रान्तों, महानगरों, शहरों में चौराहों से लेकर गाँवों में चौपालों तक मनाया गया।

इस उपलक्ष्य में ट्रस्ट द्वारा दान दिवस के उपलक्ष्य में जरूरतमंदों एवं आदिवासी क्षेत्रों में अन्न, वस्त्र, बर्तन, कपड़ें, औषधियां, पौष्टिक आहार, साहित्य सहित अन्य आवश्यक जीवन निर्वहन की वस्तुओं आदरपूर्वक दान की गई। दान का यह सिलसिला सुबह से आरंभ होकर रात तक अलग-अलग आयोजनों के रूप में चलता रहा।

इसी के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर सैकड़ों दीप प्रज्जवलन का अनुठा आयोजन माघ मास में साँईंजी के जन्मोत्सव पर हुआ। इसी क्रम में नई दिल्ली, अहमदाबाद, सुरत, इन्दौर,रतलाम, कोसंबा, सागवाड़ा, गांभोई,   लातूर, अंबाला, इलाहाबाद,  कुशलगढ़ सहित अन्य स्थानों पर भी भक्तों ने हवन, जप, अनुष्ठान,महाआरती, भंडारे सत्संग, संकीर्तन सहित अन्य कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जंहा पूज्य साई जी की शीघ्र रिहाई व उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थनाए की गई। मुंबई स्थित श्री सिद्धि विनायक मन्दिर तथा  रतलाम स्थित मांगल्य मन्दिर में  पूजन अर्चन हुआ। सूरत कैलाशपुर जेल के बाहर भी श्रद्धालुओं ने  पूज्य साईं जी  की दीर्घायु उत्तम स्वास्थ्य और शीघ्र रिहाई के लिए प्रार्थना, शुभ संकल्प और आरती की l

सबसे बड़ी खुशी का दान

पूज्य साँईंजी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से उनके भक्तों ने देश की विभिन्न जेलों में सजा काट रहे बंदियों के जीवन में खुशियों का दान किया। आर्थिक दण्ड नहीं भर पाने के लिए जेल में सजा काट रहे बंधियों के आर्थिक दण्ड की राशि स्वयं ने भुगतान करते हुए इन बंधियों को रिहाई दिलवाने का अनुठा सेवा कार्य किया। सुरत जेल से ऐसे दो बंधियों को आज आर्थिक दण्ड जमा करवाने के बाद जेल की सलाखों से मुक्ति मिली। उनके लिए साँईंजी का जन्म दिवस खुशियों का नया सवेरे लेकर आया। परिवारजनों की खुशियों का भी ठिकाना नहीं रहा। इसी तरह से अन्य बंधियों को भी लाभ पहुॅचाने के समाचार मिल रहे है।

बॉक्स
पूज्य साँईं जी सन्देश
‘‘स्नेह और सहानुभूति के साथ, प्रेम और करूणा के साथ आत्मीयता और सद्भाव के साथ बांटिये… आनंद बढ़ाईये… देते रहने का आनंद पाईये… जीवन में निरंतर खुशियां बढ़ाईये…’’
– नारायण साँईं (29 जनवरी /सुरत जेल से संदेश)

Leave comments

Your email is safe with us.