Donation Day 2022 Press Coverage
सादर प्रकाशनार्थ…
तीसरी लहर के बीच पूज्य साईं जी के अवतरण “दान” दिवस पर चेहरों पर दौड़ी ख़ुशी की लहर
सुरत/ 30 जनवरी 22/ पूज्य श्री नारायण साईं जी का 50 वां अवतरण महोत्सव देश दुनिया में ‘दान दिवस’ के रूप में मनाया गया । कोरोना काल की तीसरी लहर में घर पहुंच मिली मदद से कई परिवारों के अनगिनत चेहरों पर ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी । पूज्य साईं जी की पावन प्रेरणा से संचालित विभिन्न आश्रमों-समितियों, स्वयं सेवकों, महिला संगठनों आदि ने जरुररतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए इस पुनीत प्रसंग को यादगार बना दिया ।
पूज्य साईं जी का अवतरण महोत्सव 29 जनवरी को पिछले कई वर्षों से दान दिवस के रूप में मनाये जाने से हजारों जरूरतमंद परिवारों को जीवन उपयोगी सामग्री मिलने से उन्हें बड़ी मदद मिल रही है । साल-दर-साल वृहद आकार लेते जा रहे दान दिवस आज चंहु और चर्चाएँ है ।
इस वर्ष भी देशभर में जगह जगह दान दिवस के उपलक्ष्य में दरिद्र नारायण की सेवा के हमें निरंतर समाचार मिल रहे है । प्रथम दो दिनों में मिले समाचारों के अनुसार अहमदाबाद में जरूरतमंदों में कपड़े एवं फूड पैकेट का वितरण किया गया । हरयाणा में अंबाला साधक परिवार द्वारा दरिद्र नारायणों के बीच भण्डारा करके दान दिवस के रूप में मनाया गया । म.प्र. इंदौर एवं महू में सत्साहित्य का वितरण व भंडारा आयोजन किया गया । जयपुर राजस्थान में भी गरीबों की बस्तियों में जाकर उन्हें भोजन,व फल आदि का दान किया गया ।
गुजरात के हिम्मत नगर जिला में स्थित गांभोई आश्रम में व्यापक स्तर पर दान दिवस आयोजन में जरुरतमंदों को कम्बल वितरण के साथ भंडारा भी रखा गया । यंहा विश्व शांति के पावन संकल्प को लेकर यज्ञ व भजन संकीर्तन हुए । सुरत शहर के सचिन में विश्व शांति और कल्याण के पवित्र भावों के साथ यज्ञ में मन्त्रोच्चार के साथ आहुतियाँ दी गई ।वडोदरा के पास जिला हालोल में गरीबों में मिठाई, कम्बल और जीवन उपयोगी सामग्री बाँटी गयी । सुतारपाडा, गुजरात महाराष्ट्र के बॉर्डर पर आदिवासी क्षेत्र में भी भंडारा रखा गया ।
इसी क्रम में राजधानी नई दिल्ली केनिकट स्तिथ ग्रेटर नोएडा में हरिनाम संकीर्तन और सत्संग का आयोजन किया गया । महानगर मुम्बई में हैंडीकैप BMC स्कूल, शनि मंदिर फुटपाथ और बाबा साहेब अंबेडकर BMC हॉस्पिटल में फल, भोजन, पूज्य साँईंजी के सत्साहित्य का वितरण किया गया । नांदेड़ में विशाल भंडारा और सत्साहित्य वितरण हुआ ।
कोसम्बा, गुजरात में भी विशाल भंडारे का आयोजन हुआ. इसी तरह देश के अन्य स्थानों से भी दान दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यो के साथ अभावग्रस्त परिवारों की मदद के समाचार मिल रहे है ।
दान दिवस पर अनोखी थीम-
इस बार दान दिवस एक नई थीम के साथ मनाया गया । पर्यावरण सुरक्षा के साथ प्रकृति को संवारने के उदेश्य से साईं सेवकों ने जीरो प्लास्टिक सेलिब्रेशन की थीम पर काम किया । दान दिवस पर किसी तरह के कोई भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हुए समाज को नया सन्देश दिया गया । वही कृषि उद्योग से जुड़े नागरिकों को आर्गेनिक फार्मिंग अपनाने की प्रेरणा दी गई । केमिकल युक्त खाद और फर्टिलाइजर के स्थान पर गोबर से बने केचुए खाद के उपयोग के फायदे के बारे में जानकारी देकर नीम व अन्य प्राकृतिक विकल्पों को प्रेस्टीसाइड के रूप में उपयोग करने की दिशा में जन जागरूकता का प्रयास किया गया । इस प्रयास का उद्देश्य यही था कि ज्यादा से ज्यादा लोग केमिकल युक्त खाद और फर्टिलाइजर के स्थान पर आर्गेनिक फार्मिंग को अपनाए ।
प्रसन्नता लाने का सद्कार्य-
जरुरतमंदों को जीवन निर्वहन सामग्री के साथ साईं सेवकों ने हॉस्पिटल,अनाथ आश्रम,वृद्धा आश्रम के अतिरिक्त बीमार,दुखी,अवसाद ग्रस्त एवं निराश लोगों को हास्य प्रयोग करवाया । उनकी हिम्मत बढ़ाकर जीवन के प्रति नया उत्साह जगाया ।उनके दुःख दर्द सुनकर उनके निवारण के सरल उपाय भी बताये । उनके चेहरे पर खोई मुस्कान को लौटाकर उनके अशांत मन में प्रसन्नता लाने का सद्कार्य भी किया गया ।
सोशल मीडिया पर छाया –
सोशल मीडिया पर भी दान दिवस खूब चर्चाओं में रहा । # ExperienceTheJoyOfGiving से भारत की जनता ने टवीटस किये और टॉप 20 ट्रेंड्स ये हैशटेग काफी समय तक बना रहा ।